डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान।
नव वर्ष 2026 के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी, सिवान विवेक रंजन मैत्रेय एवं पुलिस अधीक्षक, सिवान मनोज कुमार तिवारी ने जिलेवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने नववर्ष के उत्सव को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और कानून के दायरे में रहकर मनाने की अपील की है।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहने की अपील
जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने अपने संदेश में कहा कि नव वर्ष के अवसर पर बाजारों, पर्यटन स्थलों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतना आवश्यक है। खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
यातायात नियमों का पालन जरूरी
डीएम ने जिलेवासियों से अपील की कि नव वर्ष के जश्न के दौरान वाहन परिचालन पूरी तरह नियंत्रित ढंग से करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलाएं, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा तेज रफ्तार और लापरवाही से बचें।
शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा। नव वर्ष के अवसर पर नशा से पूरी तरह दूर रहने की सलाह दी गई है। शराब अथवा अन्य नशीले पदार्थों के सेवन या अवैध कारोबार में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ पर सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नव वर्ष के नाम पर किसी भी प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधि, हुड़दंग, अशांति या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून को तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उमंग और सावधानी के साथ मनाएं नव वर्ष
जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि नव वर्ष 2026 को पूरे उत्साह, उमंग और जिम्मेदारी के साथ मनाएं। प्रशासन का उद्देश्य है कि हर नागरिक सुरक्षित माहौल में नए साल का स्वागत कर सके।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और आमजन के सहयोग से नव वर्ष को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा।






