रेडियो स्नेही 90.4 FM व SMART NGO की पहल, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान | स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से सीवान जिले के सहलोर गांव में शनिवार को सामुदायिक रेडियो श्रोता केंद्र का शुभारंभ किया गया। रेडियो स्नेही 90.4 एफएम और नई दिल्ली स्थित SMART NGO के संयुक्त प्रयास से शुरू हुए इस केंद्र का उद्घाटन गांव के सरपंच ने किया।
कार्यक्रम के दौरान गांव के वरिष्ठ नागरिक पेशकर सिंह को केंद्र की जिम्मेदारी सौंपी गई। यहां सुबह-शाम ग्रामीण एकत्र होकर रेडियो कार्यक्रम सुन सकेंगे। इस मौके पर महिला, पुरुष, युवा और बच्चों की बड़ी संख्या मौजूद रही।
रेडियो स्नेही के निदेशक मधु सूदन पंडित ने बताया कि शुरुआत में ‘सेहत सही, लाभ कई’ कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों को रोगों की रोकथाम, पोषण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, स्वच्छता और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम सरल भाषा में होगा, जिससे हर वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में शिक्षा, कृषि और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर भी कार्यक्रम प्रसारित होंगे। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे न सिर्फ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी समय पर मिलेगी, बल्कि गांव में सामाजिक एकजुटता भी बढ़ेगी।
गांव में उद्घाटन के बाद से ही उत्साह का माहौल है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह केंद्र स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएगा और ग्रामीणों को सही समय पर सही जानकारी उपलब्ध कराएगा।