बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
डुमरा (सीतामढ़ी)। अशफ़ाक खान
शिवहर विधानसभा के राजद के संभावित प्रत्याशी अवनीश सिंह चौहान ने सोमवार को सिमरा नारायणपुर स्थित पीताम्बर फाउंडेशन कार्यालय में प्रेस वार्ता कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “वोटर अधिकार यात्रा ऐतिहासिक साबित होगी” और इसमें शिवहर व सीतामढ़ी के हजारों समर्थक शामिल हो रहे हैं। चौहान ने बताया कि 27 अगस्त को डुमरा के सिमरा चौक और 28 अगस्त को सुप्पी के ससौला चौक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत किया जाएगा।
एनडीए पर साधा निशाना
अवनीश चौहान ने सत्ता पक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता इस बार एनडीए को उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने से अब कोई रोक नहीं सकता। चौहान ने कहा कि आज नौजवान रोजगार के लिए भटक रहा है, किसान अपनी फसल का सही दाम नहीं पा रहा और शिक्षा-स्वास्थ्य की हालत बदहाल है। केंद्र सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाकर जाति-धर्म की राजनीति कर रही है।
शिवहर से उमड़ेगा जनसैलाब
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि जनता के अधिकार की लड़ाई है। शिवहर की जनता इस अवसर को सौभाग्य मान रही है और हजारों समर्थक उनके नेतृत्व में सीतामढ़ी पहुंच चुके हैं। चौहान ने कहा कि रास्ते-रास्ते चौक-चौराहों पर शिवहर के लोग स्वागत में खड़े रहेंगे। प्रेस वार्ता में अंकित सिंह, आदर्श कुमार, आकाश सिंह, रत्नेश उपाध्याय, दीपक, मुकेश यादव और बिक्की चौधरी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।






