सप्ताह में दो कोर्ट कार्रवाई अनिवार्य
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
संवाददाता। सिवान।
जिले में नीलामपत्रवाद से जुड़े लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला नीलामपत्रवाद शाखा की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने की। बैठक में जिले भर के नीलामपत्रवाद मामलों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
सप्ताह में कम से कम दो कोर्ट कार्रवाई का निर्देश
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने सभी नीलामपत्रवाद पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो कोर्ट नीलामपत्रवाद से संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकारी बकाया की वसूली में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लंबित मामलों में तेजी लाने के लिए समयबद्ध कार्य योजना के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बकायदारों की सूची होगी सार्वजनिक
डीएम ने नीलामपत्रवाद के तहत बकायदारों की सूची को समाचार पत्रों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे बकायदारों पर नैतिक और प्रशासनिक दबाव बनेगा और वसूली प्रक्रिया में तेजी आएगी। पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।
कानूनी प्रक्रिया का सख्ती से पालन
बैठक में निर्देश दिया गया कि नीलामपत्रवाद मामलों में सर्वप्रथम नियमानुसार नोटिस निर्गत किया जाए। इसके बाद शो-कॉज नोटिस, तत्पश्चात आवश्यकता पड़ने पर बॉडी वारंट और डिस्ट्रेस वारंट जारी किए जाएं। डीएम ने स्पष्ट किया कि सभी कार्रवाई विधि सम्मत और दस्तावेजी साक्ष्यों के साथ होनी चाहिए।
प्रगति नहीं हुई तो होगी कार्रवाई
डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगली समीक्षा बैठक से पूर्व यदि संतोषजनक प्रगति नहीं पाई गई तो संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने और नियमित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
बैंकों को रजिस्टर मिलान का निर्देश
बैठक में उपस्थित बैंकों के प्रतिनिधियों को नीलामपत्रवाद से संबंधित रजिस्टर-9 और रजिस्टर-10 का नियमित रूप से मिलान करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि बैंक और प्रशासन के बीच समन्वय से ही बकाया वसूली की प्रक्रिया प्रभावी ढंग से पूरी हो सकती है।
सभी पदाधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में जिले के सभी नीलामपत्रवाद पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन बकाया वसूली को लेकर पूरी तरह गंभीर है और आगामी दिनों में इसके ठोस परिणाम देखने को मिलेंगे।






