किशनगंज में RJD महासचिव का पलटवार : कहा- बिहार की अवाम प्रशांत किशोर को कर देगी ‘मुरछित’

Share

PK के बयान पर गरजे रेहान अहमद, कहा- जनता सब समझती है

सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

किशनगंज/रजी अहमद।
बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर जारी है। किशनगंज दौरे पर प्रशांत किशोर (PK) द्वारा राजद और महागठबंधन पर किए गए हमले का जवाब देते हुए राजद के प्रधान महासचिव रेहान अहमद ने सोमवार को तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “बिहार की अवाम प्रशांत किशोर को मुरछित कर देगी।”

दरअसल, प्रशांत किशोर अपने ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत किशनगंज पहुंचे थे। यहां आयोजित सभा में उन्होंने महागठबंधन और खासकर राजद पर करारा प्रहार किया। PK ने कहा था कि “मुसलमान कब तक लालटेन की तरह सिर्फ जलेगा।” उनके इस बयान ने सियासी गलियारे में हलचल मचा दी।

इसी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए रेहान अहमद ने कहा कि जनता सब समझती है और आने वाले समय में इसका जवाब जरूर देगी। उन्होंने PK पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की अवाम को बरगलाना आसान नहीं है। राजद और महागठबंधन गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज उठाने का काम कर रहे हैं, जबकि प्रशांत किशोर सिर्फ सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं।

रेहान अहमद ने आगे कहा कि PK का कोई राजनीतिक आधार नहीं है और उनका भ्रम बहुत जल्द टूट जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले चुनावों में जनता प्रशांत किशोर को सबक सिखाएगी और महागठबंधन को मजबूती प्रदान करेगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031