31 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन पंजीकरण, 25% सीटों पर होगा दाखिला
एजुकेशन न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान।
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए ज्ञानदीप पोर्टल को छात्रों के नामांकन हेतु लाइव (Go Live) कर दिया है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12(1)(C) के तहत राज्य के प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटों पर कमजोर वर्ग एवं अलाभकारी समूह के बच्चों के लिए ऑनलाइन नामांकन किया जाएगा। इसके लिए 22 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक छात्र पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
कमजोर और अलाभकारी वर्ग के बच्चों को मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ट्रांसजेंडर सहित) एवं अल्पसंख्यक समुदाय के वे बच्चे पात्र होंगे, जिनके माता-पिता या वैधानिक अभिभावक की वार्षिक आय 1 लाख रुपये तक है। वहीं, सभी वर्गों के वे बच्चे जिनके माता-पिता की आय 2 लाख रुपये से कम है, उन्हें कमजोर वर्ग में शामिल किया गया है। इसके साथ ही अनाथ बच्चों को भी इस योजना का विशेष लाभ मिलेगा।
आयु सीमा और पात्रता
नामांकन के लिए बच्चे की आयु 01 अप्रैल 2026 तक न्यूनतम 6 वर्ष होना अनिवार्य है। यानी 02 अप्रैल 2018 से 01 अप्रैल 2020 के बीच जन्मे बच्चे आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की आसान प्रक्रिया
माता-पिता या अभिभावक ज्ञानदीप पोर्टल (http://gyandeep-rte.bihar.gov.in/) पर मोबाइल नंबर के माध्यम से प्रारंभिक पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन के समय अभिभावक के आधार कार्ड का सत्यापन अनिवार्य होगा, जबकि बच्चे का आधार कार्ड वैकल्पिक रहेगा। पंजीकरण के बाद User ID एसएमएस के जरिए भेजी जाएगी, जिससे लॉगिन कर ऑनलाइन नामांकन फॉर्म भरा जा सकेगा।
जरूरी दस्तावेज
आवेदन के लिए जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अनाथ बच्चों के लिए आय और जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य नहीं होगा, लेकिन संस्था या अभिभावक द्वारा अंडरटेकिंग देनी होगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
- निजी विद्यालयों द्वारा सीट अपडेट: 22 से 31 दिसंबर 2025
- छात्र पंजीकरण: 22 से 31 जनवरी 2026
- सत्यापन प्रक्रिया: 03 जनवरी से 02 फरवरी 2026
- ऑनलाइन स्कूल आवंटन: 06 फरवरी 2026
- विद्यालय में प्रवेश: 07 से 21 फरवरी 2026
हेल्पलाइन सुविधा
नामांकन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18003454417 / 14417 या ईमेल [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान जय कुमार ने बताया कि अधिक जानकारी और आवेदन के लिए अभिभावक ज्ञानदीप पोर्टल पर समय रहते विजिट करें। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए निजी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सुनहरा अवसर है।






