Saharsa: सहरसा में मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह, शाम 5 बजे तक 62.65% हुई वोटिंग

Share

चारों सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मतदान

बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर

सहरसा। संवाददाता – विकाश कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में सहरसा जिले की चारों विधानसभा सीटों — सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी और सोनवर्षा — पर गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिले में शाम 5 बजे तक कुल 62.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदाताओं में उत्साह साफ नजर आया और कई जगह सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं।

दोपहर एक बजे तक जिले में 44.20 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन दोपहर के बाद मतदाताओं की संख्या में तेजी आई। सहरसा सदर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 67.03 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि सिमरी बख्तियारपुर में 65.72%, महिषी में 60.23% और सोनवर्षा में 56.17% मतदान दर्ज किया गया। जिले में कुल 12 लाख 96 हजार से अधिक मतदाता 45 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में कैद कर चुके हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, कोसी तटबंध क्षेत्र में नाव से पहुंचाए गए मतदान कर्मी

प्रशासन ने चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए थे। 20 हजार से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जबकि सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी रखी जा रही थी। जिले में कुल 1566 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से कई बूथ को कोसी तटबंध क्षेत्र में स्थित होने के कारण नाव और ट्रैक्टर के माध्यम से मतदान कर्मियों और सामग्री को पहुंचाया गया।

सहरसा जिले के दुर्गम इलाकों में भी मतदाताओं का जोश देखने लायक था। सुबह के समय कुछ स्थानों पर तकनीकी गड़बड़ियों के कारण मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन दोपहर तक सभी ईवीएम मशीनें दुरुस्त कर दी गईं।

महिला और युवा मतदाताओं में दिखा जोश

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर महिला, युवा और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष मॉडल बूथ बनाए गए थे। इन बूथों पर गुलाबी और सजावटी माहौल में मतदान कराया गया, जिससे महिला मतदाता बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलीं। युवाओं में भी वोट डालने को लेकर खासा उत्साह दिखा। कई जगह पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं ने अपनी उंगली पर स्याही लगाकर तस्वीरें साझा कीं।

एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला

चारों सीटों पर इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है। सहरसा सीट से भाजपा के आलोक रंजन, महिषी से जदयू के गूंजेश्वर साह, सिमरी बख्तियारपुर से लोजपा (रामविलास) के संजय कुमार सिंह और सोनवर्षा से जदयू के रत्नेश सादा मैदान में हैं।
वहीं, महागठबंधन की ओर से सहरसा से इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता, महिषी और सिमरी बख्तियारपुर से राजद प्रत्याशी, जबकि सोनवर्षा से कांग्रेस की सरिता पासवान किस्मत आजमा रही हैं।

प्रशासन की अपील — निर्भय होकर करें मतदान

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से अपील की कि वे निर्भय होकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती और ड्रोन कैमरों से निगरानी के चलते पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

मतगणना को लेकर प्रशासन अलर्ट

अब सभी प्रत्याशियों की निगाहें मतगणना पर टिकी हैं। मतदान के बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। प्रशासन ने बताया कि सभी मशीनें सीसीटीवी की निगरानी में रखी गई हैं और मतगणना के दिन किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।

सहरसा जिले में मतदान का माहौल उत्सव जैसा रहा। पहली बार वोट डालने वाले युवा और महिलाएं लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर शामिल हुईं। अब नतीजे तय करेंगे कि सहरसा की जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना है।


Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930