Saharsa: मत्स्यगंधा मेला 10 दिसंबर से: तैयारियों की लेंगी जिला प्रशासन कड़ी परीक्षा

Share

पटेल मैदान में एक माह तक चलेगा भव्य आयोजन, सफाई-व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक प्लान तक पर हुई गहन समीक्षा

डिजिटल डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर

संवाददाता। सहरसा। विकाश कुमार। आगामी मत्स्यगंधा मेला 2025 को भव्य और सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित अहम बैठक में मेला प्रबंधन से जुड़ी सभी जरूरी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। डीएम ने साफ कहा कि इस बार मेला व्यवस्था किसी भी स्थिति में लचर नहीं रहनी चाहिए और सभी विभाग समयबद्ध ढंग से कार्य पूरा करें।

एक माह चलने वाला मेला 10 दिसंबर से, निविदा प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी करने का निर्देश

जिलाधिकारी ने बताया कि परंपरागत मत्स्यगंधा मेला 10 दिसंबर से स्थानीय पटेल मैदान में शुरू होने का प्रस्ताव है, जो पूरे एक माह तक चलेगा। उन्होंने मेला से संबंधित सभी कार्यों—दुकान आवंटन, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल एवं स्वच्छता—के लिए आवश्यक निविदा प्रक्रिया को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
डीएम ने स्पष्ट किया कि इस बार मेला में आने वाले हजारों आगंतुकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए हर विभाग की जवाबदेही तय रहेगी।

मछली क्षेत्र की विशेष सफाई: जलकुंभी-अपशिष्ट हटाने का अल्टीमेटम

बैठक में मत्स्यगंधा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। उप नगर आयुक्त, नगर निगम सहरसा को निर्देश दिया गया कि जलकुंभी, अवांछित पौधों व अपशिष्टों को एक सप्ताह में हटाया जाए।
साथ ही दीर्घकालीन साफ-सफाई व्यवस्था के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया, ताकि मेला अवधि के दौरान गंदगी या जलभराव की स्थिति न बने।

काप महोत्सव 8–9 दिसंबर को, सौर बाजार में होगा दो दिवसीय भव्य आयोजन

बैठक में प्रतिवर्ष होने वाले काप महोत्सव पर भी चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि इस बार महोत्सव 8 और 9 दिसंबर को सौर बाजार स्थित चिन्हित स्थल पर भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय कला प्रदर्शन और पारंपरिक गतिविधियों को शामिल किया जाएगा।

अतिक्रमण-मुक्ति और ड्रेनेज योजना पर डीएम सख्त, ट्रैफिक सुधार पर जोर

जिला समेकित विकास योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में अतिक्रमण-मुक्ति अभियान को तेज गति से चलाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना की लंबित निविदा प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए, ताकि जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान मिल सके।
ट्रैफिक प्रबंधन सुधार को लेकर चल रहे कार्यों को भी गति देने की बात कही गई, ताकि मेला अवधि में सड़क जाम और अव्यवस्था की स्थिति पैदा न हो।

बैठक में शामिल रहे कई विभागीय अधिकारी

बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता निशांत, मत्स्यगंधा मंदिर न्यास समिति के व्यवस्थापक कुमार हीरा प्रभाकर, सदर एसडीओ, वरीय उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर मेला को ऐतिहासिक स्वरूप देने का आह्वान किया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031