गले में लिपटा मिला गमछा, FSL टीम जांच में जुटी
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | पुलिस लाइन परिसर स्थित बाल सुरक्षित गृह में गुरुवार सुबह एक विधि विरुद्ध किशोर की संदिग्ध मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गृह परिसर में हड़कंप मच गया। मृतक किशोर मूल रूप से मधुबनी जिले का निवासी था, जिसे बीते 21 अगस्त को दरभंगा से सहरसा बाल गृह में शिफ्ट किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, किशोर सुबह बाथरूम गया था। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर कर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो वह अचेत अवस्था में फर्श पर पड़ा मिला। गले में गमछा लिपटा हुआ था, जो मामले को और भी रहस्यमय बना रहा है। तत्काल सूचना पुलिस को दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सहरसा पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इधर, घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया।
हेडक्वार्टर डीएसपी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाल गृह में निगरानी की व्यवस्था और भी सख्त होनी चाहिए। वहीं, बाल गृह कर्मियों में डर और दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।