पश्चिमी चंपारण से होगी शुरुआत, सिवान समेत उत्तर बिहार के जिलों में जन संवाद, योजनाओं का निरीक्षण और परियोजनाओं का उद्घाटन
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना :
संवाददाता। पटना।
मुख्यमंत्री की जिलावार ‘समृद्धि यात्रा’ के पहले चरण का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। यह यात्रा 16 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 तक चलेगी, जिसमें उत्तर बिहार के 8 जिलों को शामिल किया गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इस संबंध में सभी वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जिले में संचालित प्रगति यात्रा और सात निश्चय योजना से जुड़ी योजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही जिले की प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं कार्यारंभ भी किया जाएगा। आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए जन संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे, जबकि प्रशासनिक स्तर पर जिलास्तरीय समीक्षा बैठक के माध्यम से योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया जाएगा।
समृद्धि यात्रा के प्रथम चरण की शुरुआत 16 जनवरी को पश्चिमी चंपारण से होगी। इसके बाद 17 जनवरी को पूर्वी चंपारण, 19 जनवरी को सीतामढ़ी एवं शिवहर, 20 जनवरी को गोपालगंज, 21 जनवरी को सिवान, 22 जनवरी को सारण, 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 24 जनवरी को वैशाली में कार्यक्रम प्रस्तावित है।
सरकार ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस यात्रा के लिए ससमय सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। योजनाओं के स्थल निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव उपस्थित रहेंगे। वहीं समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और विषय से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
सरकार का मानना है कि समृद्धि यात्रा से विकास कार्यों की जमीनी हकीकत सामने आएगी और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को गति मिलेगी।






