उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दाउदपुर में किया लोकार्पण, वीर शिरोमणि के साहस से प्रेरणा लेने का आह्वान
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
छपरा l छपरा-सिवान एनएच-531 पर दाउदपुर में रविवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। झमाझम बारिश के बावजूद हजारों लोग कार्यक्रम में जुटे और इसे ऐतिहासिक बताया। जयघोष और तालियों की गूंज से पूरा इलाका उत्साह और गर्व से भर उठा।
युवाओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान की अपील
प्रतिमा का फलक हटाते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, “महाराणा प्रताप साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक हैं। युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश की सेवा में आगे आना चाहिए।” उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार व भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
नेताओं ने रखे विचार, उठीं समाजिक हिस्सेदारी की बातें
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह, राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना, विधायक चेतन आनंद और पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने भी सभा को संबोधित किया। आनंद मोहन ने क्षत्रिय समाज को राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व देने और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग की। मकराना ने बिहटा एयरपोर्ट का नाम कुँअर सिंह के नाम पर रखने की अपील की।
“प्रतिमा सिर्फ मूर्ति नहीं, स्वाभिमान का प्रतीक”
फाउंडेशन अध्यक्ष हरिमोहन सिंह गुड्डू ने कहा कि महाराणा प्रताप पूरे राष्ट्र के आदर्श हैं। कार्यक्रम में गौतम सिंह, अंशुमन मोहन, दिनेश कुमार सिंह, राहुल सिंह, देवेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य और ग्रामीण मौजूद रहे। समारोह के अंत में “महाराणा प्रताप अमर रहें” के नारों से वातावरण गूंज उठा और कार्यक्रम जयघोष के साथ संपन्न हुआ।