पंचायत मुखिया ने फहराया ध्वज, व्यक्तित्व निर्माण पर दिया जोर
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान।
भारत स्काउट और गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को सीवान जिले के पचौरा–मठिया स्थित बिहार पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ। यह शिविर जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय सोपान के लिए आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत के मुखिया मंकेश्वर मांझी ने स्काउट–गाइड का ध्वज फहराकर और कैडेट्स का सलामी स्वीकार कर किया।
मुखिया मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय हमेशा छात्रों के हित में कार्यक्रम आयोजित कर उनके व्यक्तित्व का विकास करता है। उन्होंने कहा, “सुदूर देहात में अवस्थित यह संस्थान शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के चरित्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभा रहा है।”
शिविर के उद्घाटन सत्र में बिहार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बिनोद प्रसाद सिन्हा ने प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने स्काउट–गाइड आंदोलन के उद्देश्यों और कर्तव्यों पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि यह बच्चों में आत्मनिर्भरता, सेवा भाव और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक दीपक कुमार, संदीप तिवारी, अरुण कुमार शर्मा, अमरेश सिंह और रश्मि पाठक मौजूद थे। भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव कमलेश्वर ओझा, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) स्मृति मृदुभाषिणी और प्रशिक्षक विकास कुमार सिंह ने भी कैडेट्स को अनुशासन और सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित किया।
शिविर के पहले दिन कैडेट्स को स्काउट गाइड की प्रतिज्ञा, नियम, प्राथमिक चिकित्सा और टोली निर्माण जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। आयोजकों ने बताया कि अगले दो दिनों में कैडेट्स को मैदानी कौशल, नेतृत्व विकास, सामूहिक गीत और सामाजिक सेवा की उपयोगी जानकारियां दी जाएंगी।
इस शिविर से न सिर्फ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि वे समाज में जिम्मेदार नागरिक के रूप में योगदान देने के लिए भी तैयार होंगे।