Shivhar News: बाइक की आमने-सामने टक्कर में पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह की मौत

Share

मथुरापुर गांव निवासी मदन दास गंभीर, एसकेएमसीएच रेफर

अचानक हादसे से श्यामपुर पंचायत और पूरा इलाका सदमे में

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर

शिवहर | अजय मिलन
शिवहर जिले के फतहपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। इस हादसे में श्यामपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह की मौत हो गई, जबकि मथुरापुर निवासी मदन दास गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर इतनी भीषण कि मौके पर मच गई अफरा-तफरी

जानकारी के अनुसार, अशोक सिंह अपनी बाइक से शिवहर से श्यामपुर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे मदन दास की मोटरसाइकिल फतहपुर मठ के पास उनकी बाइक से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े।

अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को सदर अस्पताल शिवहर पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल मदन दास को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।

इलाके में शोक की लहर, ग्रामीणों की आंखें नम

अशोक सिंह की मौत की खबर मिलते ही श्यामपुर पंचायत समेत आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि अशोक सिंह हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहते थे और किसानों की समस्याओं को उठाने में सक्रिय भूमिका निभाते थे। उनकी असमय मौत से पंचायतवासी गहरे सदमे में हैं।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच शुरू

फतहपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देने लगे।

पैक्स अध्यक्ष संघ ने जताई संवेदना

पैक्स अध्यक्ष संघ के जिलाध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने अशोक सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि उनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031