Sitamarhi Events: हिंदी दिवस पर ‘गुरु सम्मान समारोह’ में निजी स्कूलों की समस्याओं पर चर्चा

Share

शिप्रा गार्डन हॉल में हुआ भव्य आयोजन, 200 से अधिक स्कूल संचालक हुए शामिल

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर

सीतामढ़ी। हिंदी दिवस (14 सितंबर) के मौके पर शिप्रा गार्डन हॉल में प्राइवेट स्कूल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित ‘गुरु सम्मान समारोह’ उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। संगठन के अध्यक्ष दिनेश चंद्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।

समारोह में बिहार इंडिपेंडेंट प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष मनोरथ महाराज, बैंक के सेवानिवृत्त राजभाषा अधिकारी विमल कुमार परिमल, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री सुरेंद्र प्रसाद, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के मंत्री दिलीप कुमार शाही सहित संगठन के जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विशेष अतिथि के रूप में हेलेंस स्कूल के निदेशक संजय कुमार सिंह, डीपीएस लगमा के प्राचार्य बादल सिंह, ज्ञान भारती के प्राचार्य निखिल कुमार, प्रतिनिधि चंदन कुमार, सेंट्रल स्कूल सिमरा एवं आर्या प्रिपरेटरी स्कूल के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

अपने संबोधन में मनोरथ महाराज ने निजी विद्यालयों की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी संगठन और दिनेश चंद्र त्रिवेदी के प्रयासों से आरटीई (RTE) के तहत पांच वर्ष की बकाया राशि निजी विद्यालयों को मिली है। हालांकि, कई विद्यालयों की प्रतिपूर्ति राशि जांच लंबित होने या ऑनलाइन क्लेम न होने के कारण अटकी हुई है।

सम्मेलन में सीतामढ़ी शहर और विभिन्न प्रखंडों के लगभग 200 विद्यालय संचालक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शमशाद ने किया। आयोजन में जिला मंत्री महेश कुमार सिंह, मंत्री आनंद कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष परमहंस जी, त्रिवेदी जी और अमर कुमार की सक्रिय भूमिका सराही गई।

यह आयोजन न केवल हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करने का मंच बना, बल्कि निजी विद्यालयों की समस्याओं और उनके समाधान पर सार्थक विमर्श का अवसर भी प्रदान किया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930