Siwan: आवासीय कार्यालय में लगी फरियादियों की कतार, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने अधिकांश मामलों का किया मौके पर निपटारा

Share

जमीनी विवाद से लेकर थाना में आवेदन दर्ज न होने तक हर समस्या पर की त्वरित कार्रवाई, समाधान पाकर संतुष्ट लौटे लोग


डिजिटल न्यूज़ डेस्क, केएमपी भारत l पटना

संवाददाता, सीवान। सिवान जिला मुख्यालयमें आकोपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी आम जनता की समस्याएं सुनने के लिए पूरे समय मौजूद रहे। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी परेशानियां उनके समक्ष रखीं। सुबह से शुरू हुई सुनवाई देर दोपहर तक चलती रही, जिसमें सौ से अधिक लोग पहुंचे। हर कोई अपनी परेशानी लेकर उम्मीद भरी निगाहों से जिलाध्यक्ष के कार्यालय पहुंचा और अधिकांश लोगों को उनकी समस्या का तत्काल समाधान मिलता दिखा।

सबसे अधिक शिकायतें जमीनी विवाद और पारिवारिक कलह से जुड़ी रहीं। कई लोग पट्टीदारों के विवाद, सीमांकन की समस्या और दबंगई का आरोप लेकर पहुंचे। राहुल तिवारी ने संबंधित अधिकारियों और विभागीय कर्मियों से फोन पर बात कर कई मामलों को मौके पर ही निपटाने का निर्देश दिया। इसके अलावा, कई फरियादियों ने थाना स्तर पर आवेदन दिए जाने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज न किए जाने की शिकायत की। इस पर जिलाध्यक्ष ने संबंधित थानाध्यक्षों से तत्काल बात कर निष्पक्ष कार्रवाई की हिदायत दी।

एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि महीनों से जमीन पर कब्जा को लेकर परेशान थी, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी। जिलाध्यक्ष ने तुरंत अंचलाधिकारी को फोन कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। वहीं, एक अन्य युवक ने पारिवारिक विवाद को लेकर अपनी समस्या रखी, जिस पर उन्हें उचित कानूनी सलाह और प्रशासनिक मदद उपलब्ध कराई गई। वही एक युवक ने गांव में दबंगई और धमकी की बात रखी। जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों को तत्काल सुरक्षा और कार्रवाई के निर्देश दिए।

कार्यालय में मौजूद अन्य लोगों ने भी राहत की सांस ली कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। मौके पर अमलोरी सरसर के पंकज कुमार सिंह, महुआरी पंचायत के बिंदुसार पैक्स अध्यक्ष सुभाष कुशवाहा, सिंगर शंभू सोनी, मकबूल हुसैन समेत विभिन्न पंचायतों के लोग मौजूद थे। सभी ने जिलाध्यक्ष की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का जनसुनवाई कार्यक्रम जनता के बीच भरोसा बढ़ाता है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार और संगठन हमेशा जनता के साथ है। किसी भी व्यक्ति को न्याय से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी समस्या के समाधान के लिए बेहिचक संपर्क करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि हर genuine शिकायत पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

दिनभर चले इस जनसुनवाई कार्यक्रम का समापन संतुष्टि और सकारात्मकता के माहौल के साथ हुआ। अधिकांश लोग अपने मुद्दों का समाधान कर घर लौटे तो कुछ मामलों को प्राथमिकता पर आगे बढ़ाने का आश्वासन मिला।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031