डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने बीएलओ से की सीधी बातचीत, काम में तेजी लाने का निर्देश
बीडीओ से मांगी कार्य प्रगति की रिपोर्ट, बीएलओ बोले– निर्देश साफ, अब गति बढ़ेगी
बिहार डेस्क, एमपी भारत, पटना।
सीवान (नौतन) | गुरुवार को जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने नौतन प्रखंड में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं उनके सहयोगियों के साथ सीधी बातचीत की और अब तक हुए एसआईआर कार्य की विस्तृत समीक्षा की।
डीएम ने कहा कि यह पुनरीक्षण कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी बीएलओ को बूथ स्तर पर कार्य में तेजी लाने और पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान उन्होंने एक-एक बीएलओ से कार्य के बारे में जानकारी ली और आवश्यक सुझाव भी दिए। प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजली कुमारी से जब कार्य प्रगति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि अभी कुछ प्रतिशत कार्य हुआ है लेकिन पूरी जानकारी बाद में दी जा सकती है।
इस अवसर पर अंचलाधिकारी शशि कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। डीएम के दौरे से बीएलओ में कार्य को लेकर जागरूकता और उत्साह देखा गया। माना जा रहा है कि अब मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गति मिलेगी।