एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, पैर और हाथ में गोली लगने से घायल, पटना रेफर
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
सिवान | जिले के जिरादेई थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी और हत्या कांड के वांछित आरोपी राहुल यादव को सोमवार को पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। राहुल यादव को पकड़ने के लिए पुलिस ने खड़गी रामपुर स्थित उसके घर पर तड़के छापेमारी की थी। छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी छत से कूदकर खेत की ओर भागने लगा और इस दौरान पुलिस पर फायरिंग भी कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें राहुल यादव के पैर और हाथ में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे पहले सदर अस्पताल सिवान लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।
हत्या का आरोपी, चार संगीन मामलों में नाम
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल यादव जिरादेई थाना कांड संख्या 51/24 के तहत हत्या के मामले में वांछित था। इसके अलावा उसके खिलाफ दो उत्पाद अधिनियम तथा एक हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज है। राहुल पर जिरादेई और असांव थानों में 2024 में तीन मुकदमे और द्वारका (दिल्ली) के सेक्टर-17 थाना में भी 2023 में मामला दर्ज है।
छापेमारी के दौरान पुलिस पर की गोलीबारी
सोमवार को जैसे ही पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उसके घर को चारों ओर से घेरा, राहुल यादव ने खुद को घिरता देख छत से छलांग लगा दी और भागने लगा। इस बीच उसने अपने पास रखे देशी पिस्टल से पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें दो गोलियां उसे लगीं।
मौके से पिस्टल और कारतूस के खोखे बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल और दो खोखा कारतूस (7.6 एमएम) भी बरामद किया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
इलाके में शांति, पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव जैसी स्थिति बनी लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति सामान्य रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी और उसके नेटवर्क का भी पता लगाया जाएगा।