चार लोग घायल, दोनों पक्षों ने लगाए एक-दूसरे पर गंभीर आरोप
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
नौतन (सिवान)।
थाना क्षेत्र के कुरमौटा गांव में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और जमकर मारपीट हुई। घटना में महिला व पुरुष सहित कुल चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नौतन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
पहले पक्ष की ओर से मुन्नी खातून, सहाना खातून और जैद हुसैन घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से पूजा खातून को चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित पक्षों ने थाने में आवेदन देकर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता मुन्नी खातून ने बताया कि वह अपने हिस्से की जमीन पर कर्कटनुमा घर बनाकर रह रही थी। 28 जुलाई को पट्टीदारों ने उसके घर में तोड़फोड़ की और मारपीट की। इस मामले में 29 जुलाई को आवेदन देने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे विवाद और बढ़ गया।
30 जुलाई को जब पीड़िता दोबारा घर बना रही थी, तभी दोपहर 2 बजे के आसपास दूसरे पक्ष के कई लोग वहां पहुंचे और फिर से तोड़फोड़ व मारपीट की। सूचना मिलने पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहराई से छानबीन कर रही है।