गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई—लोडेड पिस्टल, जिंदा कारतूस, 1.5 किलो गांजा सहित गिरोह धराया; दो माह पहले भी की थी फायरिंग
डिजिटल डेस्क। केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
संवाददाता, महाराजगंज (सीवान) : थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसाई को रंगदारी मांगकर धमकाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई कर दबोच लिया। पेटढा गांव स्थित चिमनी के पास झाड़ी में ये तीनों अपराध की नई वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान एसआईटी और डीआईयू की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक लोडेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, पांच मोबाइल और करीब 1.5 किलो गांजा बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि 18 नवंबर को महाराजगंज के स्वर्ण व्यवसाई अलका ज्वेलर्स के संचालक से फोन पर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। 24 घंटे में पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस टीम लगातार तकनीकी और मानवीय खुफिया सूचना के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रैक कर रही थी। बुधवार रात मिली गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सराय पड़ौली गांव निवासी सवालिया पांडे के पुत्र प्रिंस कुमार पांडे उर्फ बाबा, मृत्युंजयनाथ तिवारी के पुत्र रोहित कुमार और पिपरहिया गांव निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र पवन कुमार उर्फ छंटू के रूप में हुई है। पूछताछ में तीनों ने रंगदारी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार पांडे ही स्वर्ण व्यवसाई को धमकी देने वाला था।
बताते चलें कि इसी अलका ज्वेलर्स पर दो माह पूर्व 11 सितंबर 2025 को बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग कर 20 लाख की रंगदारी का पर्चा फेंका था। उस मामले में भी पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया था।
गुरुवार को तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।






