महाराजगंज में स्वर्ण व्यवसायियों में दहशत, पुलिस ने शुरू की छानबीन
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
महाराजगंज | पुरानी बाजार स्थित अलका ज्वेलर्स गुरुवार शाम गोलियों की आवाज से दहल उठा। करीब 6.45 बजे दो नकाबपोश अपराधी नखास चौक की ओर से आए और दुकान में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने कुल तीन राउंड गोली चलाई। पहली गोली दुकान के शीशे के दरवाजे को तोड़ते हुए भीतर जा घुसी। गोलीबारी के बीच उन्होंने 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग से जुड़ा पर्चा फेंका और बगल की गली से फरार हो गए।
घटना के समय स्वर्ण व्यवसायी अशोक कुमार और उनके भाई मुन्ना कुमार दुकान पर मौजूद थे। अचानक हुई वारदात से वे दहशत में आ गए, हालांकि दोनों सुरक्षित बच निकले। फायरिंग से इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। आसपास के दुकानदारों ने तुरंत महाराजगंज एसडीपीओ को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने दुकान और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अपराधी पहले से रेकी कर चुके थे।
इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में भय का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। फिलहाल, दुकान के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।