मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील
मतदान केंद्रों पर पेयजल, रैम्प, प्रकाश व शौचालय जैसी सुविधाओं की की जाँच, 6 नवंबर को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
सिवान | कृष्ण मुरारी पांडेय
105-सिवान विधानसभा क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षक सोनाली पोंक्षे वायंगणकर (भा.प्र.से.) ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, मतदाताओं से संवाद स्थापित किया और उन्हें निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
जनता से संवाद कर जानी जमीनी हकीकत
प्रेक्षक सोनाली पोंक्षे वायंगणकर ने क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने लोगों से चुनाव प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने का सबसे प्रभावी तरीका मतदान है।
उन्होंने मतदाताओं से कहा कि किसी भय या लालच में आए बिना अपने विवेक से मतदान करें। “भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर मतदाता को मतदान का निष्पक्ष अवसर मिले और कोई भी नागरिक वोट देने से वंचित न रहे,” उन्होंने कहा।
मतदान केंद्रों की सुविधाओं की ली जानकारी
प्रेक्षक ने निरीक्षण के दौरान बूथों पर की गई तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रैम्प, प्रकाश व्यवस्था और व्हीलचेयर जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की जांच की।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान के दिन किसी भी मतदाता को असुविधा नहीं होनी चाहिए। दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी उन्होंने बल दिया।
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता
प्रेक्षक वायंगणकर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुसार सिवान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुगम मतदान सुनिश्चित कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर कानून-व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की जाए ताकि कोई भी मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सके।
6 नवंबर को मतदान, सभी से किया मतदान में भाग लेने का आग्रह
प्रेक्षक ने कहा कि 6 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान में जिले के सभी योग्य मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर समय से पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा, “आपका एक वोट न सिर्फ आपके क्षेत्र का भविष्य तय करता है, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी और संबंधित निर्वाचन कर्मी मौजूद रहे।
जनसंपर्क पदाधिकारी सिवान-सह नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में लगातार निरीक्षण और निगरानी की जा रही है ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की कठिनाई या बाधा उत्पन्न न हो।






