तकनीकी खराबी दूर करने के दौरान हुआ हादसा, नबीगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर भेजा गया
केएमपी भारत । लकड़ीनबीगंज (सीवान)।
थाना क्षेत्र के बलिटोला परौली गांव में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गांव के रहने वाले बिजली मिस्त्री मुना यादव, जो बिशुनदेव राय के पुत्र हैं, बिजली पोल पर चढ़कर तकनीकी खराबी की जांच कर रहे थे, तभी वे अचानक बिजली करंट की चपेट में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मुना यादव पोल पर चढ़कर लाइन की जांच कर रहे थे कि तभी तेज करंट की चपेट में आकर वे पोल से नीचे गिर पड़े। घटना के बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें नबीगंज सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में अक्सर बिजली की खराबी की शिकायत रहती है और मुन्ना यादव नियमित रूप से ग्रामीणों की मदद के लिए बिजली मरम्मत का कार्य करते हैं। हादसे के बाद गांव में तनाव और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
डॉक्टरों के अनुसार, करंट लगने से उनके शरीर के कुछ हिस्सों में गंभीर जलन है, और लगातार निगरानी की जरूरत है। परिवार वालों व ग्रामीणों ने बेहतर इलाज की मांग की है।
फिलहाल, बिजली विभाग की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है कि पोल पर करंट किस स्थिति में प्रवाहित था और सुरक्षा के क्या इंतजाम थे।