सीवान नगर परिषद की मनमानी से आमजन त्रस्त, नाक पर रुमाल रखकर गुजरने को मजबूर लोग
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कृष्ण मुरारी पांडेय। सीवान।
शहर में स्वच्छता के दावों की पोल उस वक्त खुल जाती है, जब बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) सिवान डिपो के पास नगर परिषद क्षेत्र का कूड़ा खुलेआम डंप किया जा रहा है। कूड़े के अंबार और उससे उठती सड़ांध ने आसपास रहने वाले लोगों और दुकानदारों का जीना मुहाल कर दिया है। हालात ऐसे हैं कि लोग नाक पर रुमाल रखकर उस रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा लंबे समय से इसी स्थान पर कूड़ा फेंका जा रहा है। कचरे से निकलने वाली बदबू और गंदगी के कारण क्षेत्र में मच्छरों और मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका भी लगातार बनी हुई है।

कर्मचारियों का तर्क: ‘ऊपर से आदेश है’
नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उनका साफ कहना था कि उन्हें ऊपर से आदेश मिला है कि कूड़ा यहीं डंप करना है। कर्मचारियों के अनुसार, “साहब का आदेश है, इसमें हम लोग क्या कर सकते हैं।” कर्मचारियों का यह बयान नगर परिषद की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
दुकानदार और राहगीर सबसे ज्यादा परेशान
बीएसआरटीसी डिपो के पास होने के कारण यहां दिनभर यात्रियों की आवाजाही रहती है। दुकानदारों का कहना है कि बदबू के कारण ग्राहक दुकान में रुकना नहीं चाहते। वहीं, बस पकड़ने आने वाले यात्रियों को भी दुर्गंध के कारण भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

स्थानीय लोगों की मांग: प्रशासन करे हस्तक्षेप
आसपास रहने वाले लोगों ने जिला प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द कूड़ा डंप करने के लिए वैकल्पिक स्थान चिन्हित नहीं किया गया, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
क्या कहते हैं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी
इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। जल्द ही स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि कूड़ा डंपिंग को लेकर उचित व्यवस्था की जाएगी और आम जनता को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

अब देखने वाली बात यह होगी कि नगर परिषद अपने दावों पर कितना अमल करती है या फिर शहरवासी यूं ही बदबू और गंदगी में जीने को मजबूर रहेंगे।






