Siwan: कराटे चैंपियनशिप में चमका मैरवा का लाल अमनदीप, अंडर-19 में जीता स्वर्ण

Share

मधेपुरा में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर-प्रमंडल प्रतियोगिता में अमनदीप की धाक, संघमित्रा पब्लिक स्कूल का बढ़ाया मान


डिजिटल डेस्क। केएमपी भारत न्यूज़ l पटना

कृष्ण मुरारी पांडेय। मधेपुरा/सीवान।
राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय कराटे प्रतियोगिता में सीवान जिले का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। मधेपुरा में 16 से 18 नवंबर 2026 तक आयोजित इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव में नवका टोला मैरवा (सीवान) निवासी और क्लास 12वीं के प्रतिभावान छात्र अमनदीप गुप्ता ने अंडर-19 वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन से न केवल परिवार, बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।

अमनदीप, संघमित्रा पब्लिक स्कूल के छात्र हैं और लंबे समय से कराटे की नियमित एवं अनुशासित प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनकी प्रतिभा को निखारने में उनके कोच सुशील कुमार मिश्रा की अहम भूमिका रही है, जिन्होंने प्रतियोगिता से पूर्व कड़ी मेहनत के साथ अमनदीप को तैयार किया। प्रतियोगिता में राज्यभर से आए प्रतिभागियों के बीच कड़ी टक्कर थी, लेकिन अमनदीप ने अपने दमदार प्रदर्शन, फुर्ती और तकनीकी कौशल के दम पर निर्णायकों का दिल जीत लिया।

खेल विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 और 19 वर्ग के सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। आयोजकों ने बताया कि इस बार मुकाबले बेहद रोमांचक और चुनौतीपूर्ण रहे।

अमनदीप के पिता धर्मेंद्र गुप्ता और माता नीतू देवी ने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि अमनदीप हमेशा से खेल के प्रति गंभीर रहा है और पढ़ाई के साथ-साथ कराटे में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहा है।

विद्यालय के चेयरमैन अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह, प्राचार्य नवोनिता घोष, विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने भी अमनदीप की इस उपलब्धि पर बधाई दी है। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि अमनदीप ने अपने समर्पण और मेहनत से यह साबित किया है कि अगर लगन हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

इस स्वर्ण पदक के बाद अमनदीप के अगले लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने के हैं। जिलेभर में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा रही है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930