डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने दिलाई यातायात सुरक्षा शपथ, हेलमेट पहनने वालों को किया सम्मानित
महराजगंज (सिवान)।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत सिवान जिले में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है। 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस अभियान के सातवें दिन महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पदाधिकारी सिवान श्री विवेक रंजन मैत्रेय ने अनुमंडल के पदाधिकारियों और कर्मियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई।
पूरा महीना चलेगा जागरूकता अभियान
जिला परिवहन कार्यालय, सिवान के तत्वावधान में पूरे माह विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आम लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देना और उन्हें नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना है। सातवें दिन का यह कार्यक्रम महाराजगंज अनुमंडल में आयोजित हुआ, जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने एकजुट होकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।
डीएम ने दिलाई शपथ, युवाओं पर दिया विशेष जोर
कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी श्री विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अक्सर युवाओं की लापरवाही सामने आती है। यदि समय रहते यातायात नियमों को गंभीरता से अपनाया जाए, तो दुर्घटनाओं में काफी कमी लाई जा सकती है।
हेलमेट पहनने वालों को गुलाब, नियम तोड़ने वालों को समझाइश
जागरूकता अभियान के तहत जिला पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी, सिवान द्वारा हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने वालों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया। वहीं, जो लोग बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे, उन्हें मौके पर ही हेलमेट पहनाया गया और यातायात नियमों के प्रति समझाइश दी गई।
एमवी एक्ट के तहत विशेष जांच अभियान
आज के दिन मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत हेलमेट और सीट बेल्ट की विशेष जांच की गई। इसके साथ ही वाहन परमिट एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र की भी सघन जांच मोटर यान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक तथा सभी चलंत दस्ता सिपाहियों द्वारा की गई।
नियमों का पालन ही सुरक्षा की कुंजी
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सिवान कन्हैया कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले भर में लगातार जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। प्रशासन का उद्देश्य है कि वाहन चालक यातायात नियमों का सुदृढ़ता से पालन करें, जिससे न केवल दुर्घटनाओं में कमी आए, बल्कि आम नागरिकों का जीवन भी सुरक्षित रह सके।






