Siwan News: जाम और अतिक्रमण पर सख्त डीएम, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए अहम निर्देश

Share

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सिवान |
जिलाधिकारी सिवान डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में यातायात प्रबंधन, जाम और अतिक्रमण की समस्या को लेकर गहन चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

हेलमेट चेकिंग और अतिक्रमण पर होगी सख्ती

डीएम ने नगर परिषद क्षेत्र सहित अन्य चिन्हित जगहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हेलमेट चेकिंग अभियान नियमित रूप से चलाया जाए और यातायात नियम तोड़ने वालों पर आर्थिक दंड लगाया जाए।

ब्लैक स्पॉट्स पर होंगे त्वरित उपाय

बैठक में जिले के ऐसे स्थानों को चिह्नित करने का निर्णय लिया गया जहां अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। एनएच, आरसीडी, एनएचएआई और आरडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इन ब्लैक स्पॉट्स पर तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।

पुराने वाहनों पर रोक और गड्ढे होंगे दुरुस्त

डीएम ने 15 साल से पुराने वाहनों के संचालन पर रोक लगाने और शहर में स्थापित सीसीटीवी कैमरों को कार्यशील रखने का निर्देश दिया। साथ ही, सड़कों पर मौजूद गड्ढों को तत्काल भरने का आदेश भी दिया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, परिवहन विभाग के अधिकारी और सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031