बच्चों को मिलेगा बेहतर शैक्षिक माहौल, बोले– शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की ताकत
महाराजगंज। प्रखंड के कसदेवरा बंगरा गांव स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय को सोमवार को नया तोहफ़ा मिला। यहाँ बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से निर्मित दो मंजिला नए विद्यालय भवन का लोकार्पण महाराजगंज के पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने फीता काटकर एवं विधिवत पूजापाठ कर किया।
लोकार्पण समारोह में उपस्थित ग्रामीणों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र को मजबूत बनाती है। उन्होंने कहा कि गाँव के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। नए भवन से विद्यालय के विद्यार्थियों को पढ़ाई का अनुकूल माहौल मिलेगा।
उन्होंने विद्यालय परिवार से अपील की कि इस भवन का उपयोग सिर्फ कक्षाओं तक सीमित न रखकर इसे बच्चों के समग्र विकास का केंद्र बनाया जाए। उन्होंने आश्वस्त किया कि महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के किसी भी विद्यालय में संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी।
समारोह में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जुली कुमारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मौके पर सत्यदेव मांझी, जितेंद्र सिंह, पवन कुमार प्रजापति, साकेत सत्यम, अनिल कुमार, जावेद अख्तर समेत कई शिक्षक और ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने कहा कि अब बच्चों को दूर-दराज़ नहीं जाना पड़ेगा। नए भवन के कारण क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता और भी बेहतर होगी।