समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन, वेतन भुगतान के बाद तेजी से कार्रवाई का भरोसा
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना।
सीवान | शिक्षा विभाग में हाल ही में डीपीओ स्थापना का पदभार संभालने वाले रजनीश कुमार झा से गुरुवार को शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर शिक्षकों ने डीपीओ को क्षेत्र के विद्यालयों से जुड़ी प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए शिक्षकों ने भाग लिया और शिक्षकों की लंबित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक के दौरान शिक्षकों ने स्थानांतरण, प्रोन्नति, वेतन भुगतान में देरी, एरियर भुगतान, पेंशन संबंधित अड़चनें और विद्यालय संचालन में आ रही विभिन्न प्रशासनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया। डीपीओ रजनीश कुमार झा ने प्रतिनिधियों की बातें गंभीरता से सुनी और विश्वास दिलाया कि जुलाई माह के वेतन भुगतान के पश्चात सभी लंबित समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण की नींव होते हैं, इसलिए उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। डीपीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि वे लगातार शिक्षक संगठनों से संवाद बनाकर कार्य करेंगे ताकि पारदर्शिता और त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके।
इस प्रतिनिधिमंडल में प्रधानाध्यापक मोहम्मद असगर अली, माधो सिंह, मोहम्मद अब्दुल्लाह अंसारी, मोहम्मद खुर्शीद अंसारी, अम्बिका यादव, पंचानंद तिवारी, अविनाश कुमार राम, सैयद मुजफ्फर हसन, अमरजी प्रसाद तथा सत्येंद्र कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक शामिल हुए।
शिक्षकों ने डीपीओ से सकारात्मक रुख पाकर संतोष व्यक्त किया और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में जिले में शिक्षा व्यवस्था और शिक्षक प्रशासन के बीच समन्वय और अधिक मजबूत होगा।