10 दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला में 250+ छात्रों की सहभागिता, रोजगार योग्य बनाने की पहल
कॉरपोरेट दुनिया के लिए छात्रों को किया जा रहा तैयार
Infosys Foundation के सहयोग से शुरू हुआ प्रशिक्षण, ICJ Ltd. और Centum Foundation कर रहे संचालन
स्टेट डेस्क, केएमपी भारत, पटना
सिवान | राजकीय पॉलिटेक्निक सिवान में बुधवार को “Skill Up – Empowering the Next Generation” शीर्षक से 10 दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को बहुआयामी व्यावसायिक कौशल देकर उन्हें रोजगार के योग्य बनाना है। कार्यक्रम में 250 से अधिक छात्रों की उपस्थिति रही, जिससे छात्रों में कौशल विकास को लेकर उत्साह देखने को मिला।
दीप प्रज्वलन कर की गई शुरुआत, प्राचार्य डॉ. पचौरी ने दिए सफलता के मंत्र
“तकनीकी ज्ञान के साथ व्यवहारिक कुशलता जरूरी” – डॉ. प्रवीन पचौरी
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीन पचौरी ने संपन्न किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा,
“सिर्फ डिग्री से नहीं, आज के दौर में बहुआयामी कौशलों से ही सफलता संभव है। यह कार्यशाला छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।”
प्रथम सत्र में ICJ के हिमांशु ने सिखाई करियर की ABC
प्रोफाइल बिल्डिंग, कम्युनिकेशन, इंटरव्यू स्किल्स जैसे विषयों पर फोकस
कार्यशाला के पहले सत्र का संचालन श्री हिमांशु (मुख्य वक्ता, ICJ Ltd.) ने किया। उन्होंने छात्रों को प्रोफाइल बिल्डिंग, कम्युनिकेशन स्किल्स, ईमेल एटीकेट और इंटरव्यू स्किल्स जैसी विषयों पर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया। उन्होंने बताया कि ये कौशल कॉर्पोरेट सफलता की नींव होते हैं।
8 प्रमुख क्षेत्रों में मिलेगा 60 घंटे का विशेष प्रशिक्षण
छात्रों को AI से लेकर फाइनेंस तक का मिलेगा प्रैक्टिकल नॉलेज
इस कार्यशाला में छात्रों को निम्नलिखित क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जा रहा है:
Communication Skill
Email Etiquette
Profile Building
Introduction to Artificial
Intelligence (AI)
Planning and Prioritising
Finance for Non-Finance
Interview Skills
People Management
TP सेल की भूमिका रही अहम, छात्रों के भविष्य को दे रहे दिशा
प्रभारी एम.डी. इकबाल हुसैन और विमल कुमार ने निभाई नेतृत्वकारी भूमिका
इस संपूर्ण आयोजन को राजकीय पॉलिटेक्निक सिवान के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किया गया। प्रभारी एम.डी. इकबाल हुसैन और विमल कुमार के कुशल मार्गदर्शन में यह कार्यशाला न केवल प्रभावी रही, बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाइयां मिलीं।
कार्यशाला से मिलेंगे ये लाभ
पेशेवर व्यवहार और कम्युनिकेशन स्किल्स में सुधार
इंटरव्यू के लिए आत्मविश्वास और तैयारी
टीम प्रबंधन और नेतृत्व कौशल का विकास
करियर के बेहतर अवसर और संभावनाएं