एम्स पटना के ट्रॉमा हेड ने दिए फर्स्ट एड ट्रेनिंग, 250 छात्रों को मिले प्रमाणपत्र
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
जीबीनगर (सिवान)।
राज्य सरकार के कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) में भाग ले रहे युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यह कार्यक्रम युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके भविष्य निर्माण में भी अहम भूमिका निभा रहा है। रविवार को तरवारा के चांदी बाजार स्थित अर्जुन फाउंडेशन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में एम्स पटना के ट्रॉमा एवं इमरजेंसी विभाग के हेड डॉ. अनिल ने कहा कि प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण युवाओं के लिए रोजगार और सामाजिक जिम्मेदारी दोनों ही दृष्टिकोण से बेहद जरूरी है।
इस मौके पर डॉ. अनिल और उनकी टीम ने प्रशिक्षण ले रहे 250 बच्चों को फ्री फर्स्ट एड ट्रेनिंग दी और उनके बीच प्रमाणपत्र वितरित किए। उन्होंने बच्चों को सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित बचाव के उपाय भी सिखाए और कहा कि छोटे-छोटे प्रयास कई जिंदगियां बचा सकते हैं।
डॉ. अनिल ने बताया कि राज्य सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत संचालित यह कोर्स युवाओं को कंप्यूटर, संचार एवं सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग देकर रोजगार के अवसरों से जोड़ रहा है। इसके साथ ही फर्स्ट एड जैसी जरूरी ट्रेनिंग युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित हो रही है। उन्होंने बच्चों को यह कोर्स गंभीरता से करने की सलाह दी और कहा कि यह उनके करियर निर्माण में मील का पत्थर बनेगा।
अर्जुन फाउंडेशन के निदेशक अर्जुन ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से ग्रामीण युवाओं को रोजगार की राह आसान होगी। मंच का संचालन शशिकांत जी ने किया। मौके पर डॉ. साकेत प्रकाश, दीपक, विपुल सिन्हा, जुगनू, प्रियंका, ललन प्रसाद गुप्ता, सुफियान, नितेश कुमार, फरजाना खातून, फूलतारा खातून, मनीषा गुप्ता, पुष्पा, बिपिन, अभय सिन्हा, अनुभव कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।