समय पालन पर जोर, विद्युत आपूर्ति बंदी पर जताई गई आपत्ति
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना।
सिवान | नगर थाना परिसर में रविवार को संध्या 5 बजे चेहल्लुम और महावीरी अखाड़ा जुलूस के शांतिपूर्ण संचालन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर थाना प्रभारी राजू कुमार ने की। इस दौरान चेहल्लुम पर्व के सफल आयोजन और आगामी 14 व 15 अगस्त को निकलने वाले अखाड़ों की व्यवस्था पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
थानाध्यक्ष ने लाइसेंसधारकों से आग्रह किया कि वे नियत समय पर लाइसेंस प्राप्त करें और समय-सारणी का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर कार्यक्रम संपन्न कर लेने से न सिर्फ आयोजन सुचारु रूप से होगा, बल्कि विद्युत आपूर्ति जैसी समस्याओं से भी बचा जा सकेगा।
बैठक में उपस्थित महावीर पूजन एवं विसर्जन के आयोजकों को भी निर्देश दिया गया कि वे 16 व 18 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों के लिए अनुशासन बनाए रखें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। सभी आयोजकों से यह भी अपील की गई कि वे कार्यक्रम से पहले शांति समिति के संपर्क में बने रहें।
वहीं, उपस्थित सदस्यों ने अखाड़ा के दौरान बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों के समय बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। इस पर थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि समय का पालन ही इसका समाधान है।
बैठक में राजीव रंजन (राजू), फजल अली, शंकर प्रसाद, सलीम सिद्दीकी पिंकू, सैयद माज अर्फी, सुधा सोनी, प्रकाश कुमार सोनी, डॉ. अली असगर, प्रमिल कुमार गोप समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में अधिवक्ता प्रमिल गोप ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी से पर्व के दौरान सौहार्द बनाए रखने की अपील की।