तितरा पंचायत में महावीरी अखाड़ा का आयोजन, पूजा-अर्चना और पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता से गूंजा माहौल
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान। जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के तितरा पंचायत भवन समीप राजेंद्र सरोवर छठ घाट बजरंग बली मंदिर परिसर में बुधवार को महावीरी अखाड़ा द्वारा सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विशेष रूप से उपस्थित हुए भारत गौरव देशरत्न राजेंद्र मेमोरियल फाउंडेशन के संस्थापक
प्रमोद कुमार मल्ल ने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं प्रत्येक परिवार की मंगलकामना की और कुश्ती स्पर्धा में शामिल पहलवानों की जमकर सराहना की। दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने जमकर अपना दम दिखाया, इस दौरान श्री मल्ल द्वारा इनामों की भी बारिश की गई।
अपने संबोधन के दौरान श्री मल्ल ने कहा कि जन-जन की आस्था और परंपरा ही हमारी असली पहचान है। यही हमें एकजुट करती है और समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। उन्होंने स्थानीय युवाओं से आस्था और संस्कृति से जुड़कर समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का आह्वान किया।
पूजा के उपरांत पारंपरिक कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें कई वीर पहलवानों ने अपनी दमखम का प्रदर्शन किया। श्री मल्ल ने पहलवानों का अभिनंदन करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में शारीरिक ऊर्जा के साथ-साथ अनुशासन और भाईचारे की भावना भी जगाते हैं।
ग्रामीणों ने श्री मल्ल का गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के उनके प्रयासों की प्रशंसा की। मौके पर मौजूद जनसमुदाय ने एक स्वर में कहा कि उनकी सक्रिय भागीदारी से हमारी लोक परंपराओं को दिन प्रतिदिन नई ऊर्जा मिल रही है।
कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और युवा मौजूद रहे। पूरा माहौल भक्तिमय और उत्साहपूर्ण रहा।