सिवान पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चोरी के कांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
सिवान। कृष्ण मुरारी पांडेय – सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिवान पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। लकड़ीनवीगंज थाना क्षेत्र में बीते 9 नवंबर को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी सिवान जिले के ही भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के धर्मराज गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए कई सामानों को बरामद किया है।
महुआरी बाजार में हुई थी चोरी की वारदात
9 नवंबर की रात लकड़ीनवीगंज थानांतर्गत महुआरी बाजार स्थित राम कुमार चौहान की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद व्यापारी समुदाय में दहशत का माहौल था। पीड़ित के आवेदन पर लकड़ीनवीगंज थाना कांड संख्या 607/25, दिनांक 09.11.25, धारा 334(1)/303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया।
तकनीकी निगरानी और छापेमारी से मिली सफलता
कांड के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार (12 नवंबर) को दो अभियुक्तों — सैफ अली अंसारी (पिता मुबारक अंसारी) और नेहाल आलम (पिता वाहिद अंसारी), दोनों निवासी धर्मराज, थाना भगवानपुर हाट, जिला सिवान — को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं और बाकी फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
चोरी का सामान भी बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। बरामद वस्तुओं में 8 वीडियो कैमरा, एक ऑक्सीजन सिलेंडर और एक फ्लेम कट्ट शामिल है। पुलिस के अनुसार, ये सभी सामान चोरी की घटना में प्रयुक्त या चोरी किए गए हैं।
तीन थानों की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
इस कार्रवाई में तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। टीम में लकड़ीनवीगंज, भगवानपुर हाट और बसंतपुर थाना के थानाध्यक्षों सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मी शामिल थे। साथ ही पु०अ०नि० छपित कुमार चौबे ने भी कार्रवाई में सक्रिय भूमिका निभाई।
एसपी ने की सराहना, कहा — अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं
सिवान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने इस सफलता पर पूरी टीम की सराहना की और कहा कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस निरंतर सक्रिय है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी स्थिति में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।






