फोटो: हस्ताक्षर करते हुए ग्रामीण।
शिक्षा अधिकारी के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन, विधायक को भी दी जाएगी प्रति
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बडहरिया (सिवान) | जोगापूर कोठी बाजार गांव में सरकारी स्कूल को मिडिल से हाईस्कूल में उत्क्रमित करने तथा नए दो मंजिला विद्यालय भवन के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। पटेल नगर, मठिया सहित आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह लोगों से हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं, ताकि शिक्षा अधिकारी तक जनभावनाओं को मजबूती से पहुंचाया जा सके।
खेल मैदान की समस्या होगी दूर
ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान सरकारी स्कूल में सिर्फ मिडिल स्तर तक ही पढ़ाई की सुविधा है, जिससे बच्चों को आगे की शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता है। यदि स्कूल को हाईस्कूल में अपग्रेड कर दो मंजिला भवन बनाया जाता है, तो नीचे का स्थान खेल मैदान के रूप में विकसित किया जा सकेगा। इससे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के लिए भी बेहतर अवसर मिलेंगे।
बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल
हस्ताक्षर अभियान में पूर्व डाक बाबू सचितानंद सिंह, राजेश सिंह पटेल, सचितानंद पांडे, मंगलेश कुमार सिंह, किशोरी प्रसाद, एम. उमर, शशी, प्रभु चौरसिया, देवेंद्र प्रसाद, इंदल सिंह, मंटू कुमार, आकाश कुमार, विजय कुमार सिंह, कृष्णा प्रसाद, मुफताऊल अब्बास, गणेश प्रसाद सिंह, विनोद यादव, नवीन सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए।
विधायक को भी दी जाएगी प्रति
आयोजकों ने बताया कि हस्ताक्षर युक्त आवेदन की एक प्रति स्थानीय विधायक इंद्र देव सिंह पटेल को भी दी जाएगी, ताकि वे इस मांग को विधानसभा स्तर पर उठाकर स्कूल निर्माण की प्रक्रिया को गति दे सकें।






