डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान। दाहा नदी के तेज कटाव से सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मरकन ग्राम पंचायत के टेढ़ी घाट मार्केट और आसपास के तटीय इलाकों में हर साल गंभीर संकट खड़ी हो जाती है। वर्ष 2026 में भी कटाव के कारण पुरानी स्थिति फिर से उत्पन्न ना हो जाए, इसको देखते हुए सिवान सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री को पत्र लिखकर तत्काल बाढ़ और कटाव-निरोधी कार्य कराने की मांग की है।
स्थल निरीक्षण में सामने आई तस्वीर
सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने बताया कि टेढ़ी घाट मार्केट, मसान माई मंदिर, ईदगाह और मस्जिद के पास दाहा नदी का कटाव हर साल होता है। स्थल निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग हर साल नदी का बहाव तटीय इलाकों को तेजी से निगल जाता है। जिससे धार्मिक स्थलों के साथ-साथ कई निजी भवन और व्यावसायिक प्रतिष्ठान प्रभावित हो जाते हैं।
2026 की बाढ़ से पहले कार्रवाई जरूरी
सांसद ने चेतावनी दी है कि यदि वर्ष 2026 में संभावित बाढ़ से पहले ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो क्षेत्र में भारी जन-धन की क्षति हो सकती है। खासकर श्मशान घाट स्थित मंदिर, ईदगाह, मस्जिद और टेढ़ी घाट मार्केट को गंभीर नुकसान पहुंचने की आशंका है।
तकनीकी टीम भेजने की मांग
पत्र के माध्यम से सांसद ने जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक तकनीकी टीम को शीघ्र स्थल निरीक्षण के लिए भेजने का अनुरोध किया है। साथ ही तटबंध सुदृढ़ीकरण, कटाव-रोधी संरचनाओं और अन्य स्थायी बाढ़-निरोधी उपायों को तुरंत लागू करने की मांग की है।
जनहित में शीघ्र निर्णय की अपेक्षा
सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने कहा कि यह मुद्दा जनहित से जुड़ा है और समय रहते कार्रवाई से बड़ी आपदा को टाला जा सकता है। अब स्थानीय लोगों की निगाहें सरकार के फैसले पर टिकी हैं, ताकि दाहा नदी के कहर से इलाके को सुरक्षित किया जा सके।






