सीवान : 36 घंटे में दो गांव, तीन जगह फायरिंग से दहशत; शराब माफियाओं के दो गुटों के बीच वर्चस्व की जंग!

Share

नौतन में खलवां के बाद बंका मोड़ पर चली गोलियां, दुकानदारों और ग्राहकों में मची अफरातफरी, पुलिस को मिले गोली के खोखे

केएमपी भारत।नौतन (सीवान)।
नौतन थाना क्षेत्र में बीते 36 घंटे के अंदर तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई फायरिंग की घटनाओं ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ताजा मामला बुधवार की शाम बंका मोड़ के पास का है, जहां शराब तस्करों के दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर गोलियां चलीं। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग सहमे नजर आए।

- Sponsored -


बंका मोड़ पर चली गोलियां, दुकानदारों में मची अफरातफरी

स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार की शाम बंका मोड़ से उत्तर नौतन-मैरवा मुख्य सड़क पर स्थित एक साइकिल दुकान के पास अज्ञात अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही दुकानदार और ग्राहक इधर-उधर भागने लगे। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।


पुलिस ने बरामद किया गोली का खोखा, जांच में जुटी टीम

घटना की सूचना मिलते ही नौतन थानाध्यक्ष और मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार झा मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की, लेकिन कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया। पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली का खोखा बरामद किया है। इंस्पेक्टर झा ने बताया कि गोली किसने चलाई और क्यों चलाई, इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।


नाम न बताने की शर्त पर लोगों ने बताई शराब माफियाओं की रंजिश

स्थानीय लोग खुलकर कुछ कहने से बचते दिखे, लेकिन कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह फायरिंग शराब माफियाओं के दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है। नौतन थाना क्षेत्र नेपाल सीमा से सटा हुआ है, जहां शराब तस्करी की गतिविधियां आम हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं।


खलवां में हुई थी दर्जनों राउंड फायरिंग, नौ खोखा और जिंदा कारतूस बरामद

इससे पहले 10 जून की रात खलवां गांव में भी दो गुटों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें दर्जनों राउंड फायरिंग की गई। वहां से पुलिस ने नौ खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया था। दोनों ही घटनाओं के पीछे शराब माफियाओं की गुटबाजी को ही जिम्मेदार माना जा रहा है।


लगातार गोलीबारी से सहमे लोग, खुलकर नहीं बोल रहे ग्रामीण

लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं से लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की गश्ती और निगरानी बढ़ाने की जरूरत है ताकि शराब माफियाओं का आतंक खत्म हो सके। फिलहाल नौतन और आसपास के गांवों में डर और सन्नाटा पसरा हुआ है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031