— महिलाओं को मिलेगा रचनात्मक मंच, झलकेगी लोक संस्कृति की छटा
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान।
आराध्या पीपल्स फाउंडेशन एवं आराध्या चित्रकला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में “सावन महोत्सव सीजन 4” का भव्य आयोजन 3 अगस्त 2025 (रविवार) को परी वाटिका, सिवान में किया जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय लोक परंपराओं और संस्कृति को संरक्षित करते हुए महिलाओं और युवतियों को एक रचनात्मक मंच प्रदान करना है।
इस अवसर पर मेहंदी रचो प्रतियोगिता, लोकगीत, नृत्य, सांस्कृतिक प्रदर्शनी सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सावन के मौसम को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की संपूर्ण थीम हरियाली, पारंपरिक वेशभूषा और लोक संस्कृति पर आधारित होगी।
कार्यक्रम में जिले की अनेक प्रतिभागी महिलाएं एवं युवतियां हिस्सा लेंगी, जिससे स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
दीप प्रज्वलन प्रातः 11:30 बजे होगा, जिसके बाद सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी।
स्थानः परी वाटिका, नियर अशोका रेसीडेंसी, मिरगंज रोड, सिवान में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर आयोजकों और प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।