सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा – सुरक्षा ऐसी कि “एक परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा”
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
महाराजगंज (सीवान) | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में 6 नवम्बर को मतदान होना है। इसे लेकर मंगलवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित स्वामी कर्मदेव यमुना राम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में गोरियाकोठी (111) और महाराजगंज (112) विधानसभा क्षेत्रों के मतदानकर्मियों एवं सुरक्षा बलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि “कल आपकी डेढ़ माह की तपस्या और मेहनत की परीक्षा है।” उन्होंने मतदानकर्मियों से अपील की कि वे पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और निर्भय वातावरण में मतदान संपन्न कराएं। डीएम ने पांच सूत्री दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मी सुबह 5:30 बजे मार्क पोल की प्रक्रिया प्रारंभ करें। यदि एजेंट मौजूद न हों तो 5:45 पर मार्क पोल शुरू किया जाए। ईवीएम से मार्क पोल डेटा डिलीट करना न भूलें।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ का लाइव टेलीकास्टिंग होगा, मतदान केंद्रों में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं की मदद के लिए आशा, स्काउट-गाइड, आंगनबाड़ी सेविका और होमगार्ड तैनात किए गए हैं। महिला मतदाताओं की पहचान के लिए पर्दानशी की भी नियुक्ति की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर रसोइए की तैनाती सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि “सुरक्षा ऐसी है कि एक परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।” सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल, जोनल मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं। कंट्रोल रूम से हर बूथ की निगरानी लाइव टेलीकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य भयमुक्त, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना है।
प्रशिक्षण के बाद मतदानकर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट सामग्री दी गई और वे अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए।
मौके पर एसडीओ अनीता सिन्हा, एसडीपीओ अमन, डीसीएलआर अमन आनंद, बीडीओ बिंदु कुमार, सीओ जितेन्द्र कुमार और थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।






