सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से खुला राज, सुनसान जगह ले जाकर विरोध करने पर 60 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या
बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
संवाददाता, बड़हरिया (सीवान)। बड़हरिया थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में 60 वर्षीय महिला की हत्या कांड का पुलिस ने 72 घंटे के अंदर सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अजय कुमार सिंह ने बड़हरिया थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि वैज्ञानिक जांच, टूटे मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से कांड का उद्भेदन किया गया। पुलिस ने घटना में शामिल टोटो चालक समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
14 नवंबर को उचका गांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर की रहने वाली राजकुमारी देवी (पति स्व. शिव कुमार सिंह) नबिहाता स्थित रिश्तेदार के घर से जयपुर शादी समारोह में जाने के लिए निकली थीं। मीरगंज पहुंचने पर उन्होंने 100 रुपए में एक टोटो बुक किया। महिला सोने जैसा दिखने वाला चेन और चूड़ी पहने थीं, जिसे लूटने के इरादे से टोटो चालक आशीष कुमार ने अपने साथी शैलेश कुमार को रास्ते में बुला लिया। दोनों ने महिला को सुनसान महमदपुर गांव ले जाकर गहने छीने और विरोध करने पर गला रेतकर हत्या कर दी।
अपराधियों ने महिला का मोबाइल तोड़कर कुछ दूरी पर फेंक दिया। बाद में जब लूटे गए गहनों की जांच कराई गई तो वे नकली निकले। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद टूटे मोबाइल के आधार पर पहचान शुरू की। मीरगंज से बदर जिमी तक दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे टोटो और अपराधियों की गतिविधि सामने आई।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सफेद टोटो, घटना में प्रयुक्त चाकू, नकली चेन–चूड़ी, तीन जोड़ा पायल, मृतका का ट्रॉली बैग और 15 पीस साड़ी बरामद किए। अपराध के समय पहने गए खून लगे कपड़े भी जब्त किए गए।
एसडीपीओ ने बताया कि शुरुआती संदेह में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन जांच में उन्हें निर्दोष पाया गया। इस उद्भेदन में थानाध्यक्ष छोटन कुमार, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी, पुअनि दुर्गा कुमारी, पीटीसी राजीव कुमार सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






