जिलाधिकारी ने दिए तैयारियों को लेकर कड़े निर्देश, सभी विभाग अलर्ट मोड में
डिजिटल डेस्क। केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
संवाददाता, सिवान, 20 नवंबर 2025 (गुरुवार)।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के निर्देश पर इस वर्ष राज्य स्तरीय (अंतर जिला) विद्यालय स्केटिंग बालक/बालिका अंडर-14, 17 और 19 ओपन ट्रायल प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन सिवान जिले में 23 नवंबर 2025 को किया जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित डॉन बॉस्को हाई स्कूल, बैसाखी को प्रतियोगिता स्थल के रूप में चयनित किया गया है। राज्यस्तरीय आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सिवान डॉ. आदित्य प्रकाश ने संबंधित विभागों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए हैं।
साफ-सफाई, पेयजल और शौचालय व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश
जिलाधिकारी ने नगर परिषद सिवान के कार्यपालक पदाधिकारी तथा पीएचईडी सिवान के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि प्रतियोगिता स्थल और उसके आसपास सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। उन्होंने चलंत शौचालय की उपलब्धता तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए शुद्ध पेयजल की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। पीएचईडी को वाटर एटीएम और पानी के टैंकर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, महिला-पुरुष पुलिस बल की तैनाती
अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को प्रतियोगिता के दिन विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
चिकित्सकीय व्यवस्था रहेगी सुदृढ़
सिविल सर्जन सिवान को आयोजन स्थल पर पुरुष एवं महिला चिकित्सक, आवश्यक औषधीय सामग्री तथा एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही जिले के आसपास के अस्पतालों में आपात स्थिति के लिए बेड सुरक्षित रखने का निर्देश भी दिया गया है।
शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी
जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी की अनुशंसा पर आवश्यकता अनुसार शारीरिक शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षा सह-स्वास्थ्य अनुदेशक की प्रतिनियुक्ति करेंगे, ताकि प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोग मिल सके।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि यह पहली बार है जब सिवान में राज्य स्तरीय स्केटिंग ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुरूप सभी विभागों को जिम्मेदारी दी गई है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।






