बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर
सुपौल | सोनू कुमार भगत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब 9 नवंबर को सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड स्थित भीमपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पहले उनका कार्यक्रम 6 नवंबर को निर्धारित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे तीन दिन के लिए टाल दिया गया। अब सीएम योगी रविवार को सुबह 11 बजे भीमपुर के लक्ष्मी रघुनाथ उच्च विद्यालय मैदान में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू के पक्ष में जनसभा करेंगे।
विधायक बबलू ने दी जानकारी
शनिवार की शाम छातापुर बाजार स्थित एनडीए चुनावी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम अब 9 नवंबर को तय किया गया है। उन्होंने बताया कि “सीएम योगी का हेलीकॉप्टर सीधे सभा स्थल पर उतरेगा और वे यहां से चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।”
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के आगमन से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक सभा में शामिल होंगे। उन्होंने दावा किया कि “भीमपुर की धरती से भाजपा को ऐतिहासिक जनसमर्थन मिलेगा और यह सभा एनडीए की जीत का माहौल और मजबूत करेगी।”
प्रशासन ने शुरू की कड़ी तैयारियां
सीएम योगी के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। छातापुर प्रखंड प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक इंतज़ाम शुरू कर दिए हैं।
भीमपुर थाना चौक से पूर्व दिशा और फोरलेन से सटे दक्षिण दिशा में स्थित विद्यालय परिसर को सुरक्षा कारणों से घेरा जा रहा है।
एसडीएम और डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की कई टीमें स्थल का जायजा ले चुकी हैं। सुरक्षा मानकों की जांच के लिए विशेष एजेंसियों की टीम भी पहुंच चुकी है। वहीं सभा स्थल के आसपास ट्रैफिक रूट डायवर्जन की भी तैयारी की जा रही है ताकि भीड़ के दौरान आवागमन बाधित न हो।
मंच निर्माण और बैरिकेटिंग का काम तेज
इधर एनडीए और भाजपा कार्यकर्ता सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं। लक्ष्मी रघुनाथ उच्च विद्यालय के मैदान में मंच निर्माण और बैरिकेटिंग का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। स्थानीय भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि और पंचायत स्तर के कार्यकर्ता लगातार मैदान में मौजूद रहकर तैयारी की निगरानी कर रहे हैं।
विधायक बबलू ने कहा, “योगी आदित्यनाथ न सिर्फ एक मुख्यमंत्री हैं, बल्कि जनता के दिलों में स्थान रखने वाले जननेता हैं। उनके आगमन से पूरे सीमांचल क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश और बढ़ेगा।”
योगी की सभा से बढ़ी उम्मीदें
जानकारों के अनुसार, सीमांचल क्षेत्र में भाजपा की स्थिति को और मजबूत करने के लिए योगी आदित्यनाथ की सभा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनकी छवि एक सशक्त और निर्णायक नेता की रही है, और पार्टी को उम्मीद है कि उनका भाषण मतदाताओं पर सीधा असर डालेगा।
स्थानीय लोगों में भी उत्सुकता है। आसपास के इलाकों—टेंगराहा, माधोपुर, जिरवा, परसागढ़ और छातापुर—से बड़ी संख्या में लोग सभा में पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।
सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं
प्रखंड प्रशासन ने बताया कि सभा स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। मुख्य मंच से लेकर वीआईपी गेट तक विशेष सुरक्षा घेरे का इंतज़ाम किया गया है। साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी।
सीएम योगी के आगमन से पहले सुरक्षा एजेंसियां फुल ड्रेस रिहर्सल करेंगी। ड्रोन से निगरानी और स्नाइपर तैनाती की भी व्यवस्था की जा रही है।






