छातापुर के कबीर कृपानाथ उच्च विद्यालय मैदान में उमड़ी भीड़, बोले—20 साल वालों ने कुछ नहीं किया, हम 20 महीने में कर दिखाएंगे
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर
सुपौल। संवाददाता – सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखंड के माधोपुर पंचायत स्थित कबीर कृपानाथ उच्च प्लस टू विद्यालय के खाली मैदान में गुरुवार को महागठबंधन की चुनावी सभा में नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भीड़ से सवालिया अंदाज में कहा—“सरकार बदलनी है न? एक बार तेजस्वी को मौका दीजिए, फिर जनता का ही राज होगा।”
“तख्त बदल दो, ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो”
तेजस्वी यादव मंच पर करीब चार मिनट तक रहे, लेकिन अपने छोटे भाषण में बड़ी बात कह गए। उन्होंने कहा—“बीस साल की सरकार ने बिहार को बेरोजगारी, गरीबी और पलायन के अलावा कुछ नहीं दिया। अब वक्त है तख्त बदलने का, ताज बदलने का, बेईमानों का राज बदलने का।”
उन्होंने जनता से अपील की कि वे क्रमांक संख्या तीन, लालटेन छाप पर नीला बटन दबाकर राजद प्रत्याशी डॉ. विपीन कुमार सिंह को जीत दिलाएं। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
“महिलाओं को मिलेगा सालाना 30 हजार, दो सौ यूनिट फ्री बिजली”
तेजस्वी ने अपने चुनावी वादों को गिनाते हुए कहा कि “माय-बहन-मान” योजना के तहत हर महिला के खाते में सालाना 30 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में भेजे जाएंगे।
उन्होंने कहा—“किसी को अब मजदूरी या पढ़ाई के लिए बिहार छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम बिहार को उद्योग और उच्च शिक्षा का हब बनाएंगे, अस्पताल और सड़कों को बेहतर करेंगे और दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त देंगे।”
डॉ. विपीन बोले—“सरकारी नौकरी छोड़कर आया हूं सेवा करने”
सभा में राजद प्रत्याशी डॉ. विपीन कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़कर समाज सेवा का रास्ता चुना है। “यह संस्कार मुझे अपने पिता से मिला है। पिछला चुनाव हारने के बाद भी मैं पांच साल तक जनता के बीच रहा। अगर इस बार जनता मुझे मौका देगी, तो सबसे पहले सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार और दलाल तंत्र पर चोट करूंगा।”
उन्होंने कहा कि जीत के बाद विकास के कार्यों की शुरुआत बिना भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।
मंच पर अफरातफरी, युवाओं का जोश काबू से बाहर
तेजस्वी के पहुंचते ही सभा स्थल पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। बड़ी संख्या में युवा फोटो और वीडियो के लिए सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच के पास पहुंच गए। उत्साहित समर्थक “तेजस्वी जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए झूम उठे।
कई युवाओं ने अपने शरीर पर हरे रंग से “तेजस्वी यादव” और लालटेन का निशान बनाकर जोश दिखाया। सुरक्षा कर्मियों को भीड़ नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। तेजस्वी कुछ देर के लिए नाराज भी दिखे, मगर समर्थकों के उत्साह को देख मुस्कुरा दिए।
मंच साझा किया गठबंधन के नेताओं ने
सभा में महागठबंधन के घटक दलों कांग्रेस, वीआईपी और वामदलों के कई नेताओं ने भी मंच साझा किया और डॉ. विपीन के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की।
तेजस्वी के भाषण ने सभा में जोश भर दिया। भीड़ लगातार नारे लगाती रही—“एक मौका तेजस्वी को, अबकी बार जनता का राज होगा।”






