दो पक्षों के बीच मुकाबले के बाद आठ पदों पर हुआ चुनाव, सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान :
सिवान जिले में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। चुनाव प्रक्रिया में दो पक्षों ने सक्रिय रूप से भागीदारी की और लोकतांत्रिक तरीके से मतदान कराया गया। चुनाव में कुल आठ पदों के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में उत्साह देखने को मिला।
अध्यक्ष पद पर सिपाही 567 मुन्ना कुमार यादव ने जीत दर्ज की। मंत्री पद पर सिपाही 896 आशिक कुमार पासवान को निर्वाचित घोषित किया गया। कोषाध्यक्ष पद पर PTC 539 मुन्ना कुमार चौहान ने बाजी मारी। संयुक्त मंत्री पद के लिए सिपाही 305 अजीत कुमार को चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर अभिजीत कुमार तथा उपाध्यक्ष-2 पद पर विक्रम कुमार को जीत मिली। वहीं केंद्रीय सदस्य पद पर रामशरण कुमार सिंह और अंकेक्षक पद पर रविशंकर कुमार निर्वाचित हुए।
चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकी। मतगणना के बाद जैसे ही परिणाम घोषित हुए, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। विजयी प्रत्याशियों ने सभी पुलिसकर्मियों का आभार जताते हुए कहा कि वे संगठन की एकता, पुलिसकर्मियों के हितों की रक्षा और समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुन्ना कुमार यादव ने कहा कि एसोसिएशन को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा तथा पुलिसकर्मियों की आवाज को मजबूती से उच्च स्तर तक पहुंचाया जाएगा। चुनाव संपन्न होने के बाद सभी पदाधिकारियों ने आपसी सहयोग से संगठन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।






