चित्रों और स्लोगन से दिया मतदान का संदेश, 80 प्रशिक्षुओं ने दिखाई प्रतिभा
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
लखीसराय | अभिनंदन कुमार
लोकतंत्र की मजबूती और मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में सोमवार को स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत परिचर्चा एवं पेंटिंग- पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मतदाता शिक्षा, जागरूकता और निर्वाचन में सहभागिता को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पांडे, डाइट प्राचार्य डॉ. वंदना कुमारी, राजीव रंजन और स्वीप समन्वयक रणवीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान 80 प्रशिक्षु प्रतिभागियों ने स्लोगन के साथ जीवंत चित्र बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। वंदना पांडे ने प्रतिभागियों से मतदान से जुड़े सवाल पूछे और सही उत्तर देने वालों को प्रोत्साहित किया, वहीं डॉ. वंदना कुमारी ने स्वीप कार्यक्रम को लोकतांत्रिक चेतना के लिए प्रेरणादायक बताया।
निर्णायक मंडल में राजीव रंजन और रणवीर कुमार शामिल थे। प्रतियोगिता में मोहम्मद आशिफ अंसारी प्रथम, शना आफरीन द्वितीय, परवीन तृतीय, शिवकुमार चौथे और सुमन कुमारी पांचवें स्थान पर रहीं। विजेताओं को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया गया।
जिला प्रशासन ने इस आयोजन को मतदाता जागरूकता की दिशा में एक सार्थक प्रयास बताते हुए कहा कि चित्र, पोस्टर, नाटक, कविता और संगीत जैसे रचनात्मक माध्यम लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।