एसएसपी डॉ. शौर्य सुमन के नेतृत्व में तेज़ कार्रवाई, आरोपी ट्रेन से दबोचा गया
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
बेतिया। अजय शर्मा।
प. चम्पारण के बेतिया में पुलिस ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने पूरे बिहार में भरोसे की नई मिसाल कायम की। सोमवार सुबह व्यासपुर के एक निजी विद्यालय से नर्सरी कक्षा के छह वर्षीय छात्र आर्यन का अपहरण कर लिया गया। परिजनों और स्कूल प्रबंधन की सूचना मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने खुद मोर्चा संभाला। एक आपात बैठक बुलाकर विशेष जांच दल (SIT) गठित की गई। एसएसपी का पहला आदेश था — “बच्चे की सुरक्षा सर्वोपरि है।” पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय दोनों स्तरों पर जांच शुरू की।
स्कूल शिक्षकों को आए कॉल खंगाले गए, सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान जुटाए गए। जांच में सामने आया कि आरोपी पीले रंग की टी-शर्ट पहने था और आर्यन को स्कूल गेट से ही बहला-फुसलाकर ले गया। मोबाइल लोकेशन से सुराग मिला कि आरोपी अवध-असम एक्सप्रेस से गोरखपुर की ओर भाग रहा है।
तुरंत गोरखपुर पुलिस, रेल जीआरपी और वरिष्ठ रेल अधिकारियों को अलर्ट किया गया। बच्चे और संदिग्ध की तस्वीरें साझा की गईं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई रंग लाई — गोरखपुर जीआरपी ने ट्रेन में ही आरोपी को गिरफ्तार कर मासूम को सुरक्षित बरामद कर लिया।
एसएसपी डॉ. शौर्य सुमन ने टीम की सराहना करते हुए कहा, “तेज़ समन्वय और टीम वर्क से यह सफलता मिली। सबसे बड़ी राहत यही है कि बच्चा सकुशल मिला।”
स्थानीय लोगों ने भी बेतिया पुलिस के इस त्वरित अभियान की सराहना की। अपहरणकर्ता से पूछताछ जारी है, जिससे पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।