अब तक 313 मोबाइल बरामद, कीमत 43 लाख से अधिक
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
बेतिया | अजय शर्मा
बिहार पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” जिले में लोगों की मुस्कान लौटा रहा है। शनिवार को बेतिया पुलिस ने 35 ऐसे मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए, जो चोरी या गुम हो गए थे। कार्यक्रम में एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बरामद मोबाइल सुपुर्द करते हुए कहा कि यह पहल पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने में अहम है।
एसपी ने बताया कि उनके निर्देश पर जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष और तकनीकी अनुसंधान टीम की मदद से यह अभियान चलाया जा रहा है। गुम या चोरी के मोबाइल को ढूंढने के लिए विशेष टीम बनाई गई है, जो सिम ट्रैकिंग और अन्य आधुनिक तकनीक से फोन बरामद कर रही है।
बरामद किए गए 35 मोबाइल की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। इससे पहले भी “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत जिले में 313 मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे जा चुके हैं, जिनकी कीमत लगभग 43.30 लाख रुपये आंकी गई थी।
एसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि लोगों की मेहनत की कमाई से खरीदे गए मोबाइल सुरक्षित वापस मिल सकें। उन्होंने आमजनों से अपील की कि मोबाइल चोरी या गुम होने पर तुरंत थाना में आवेदन दें, ताकि पुलिस उन्हें जल्द से जल्द खोज सके।
मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। कई लाभार्थियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका फोन दोबारा मिल पाएगा, लेकिन पुलिस की मेहनत से यह संभव हुआ।