साधु चौक के पास हुआ हादसा, गोरखपुर ले जाते समय तोड़ा दम; चार दिन पहले शिक्षक की भी गई थी जान
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
कटेया (गोपालगंज)।
कटेया-जमुनहा मुख्य मार्ग पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की देर शाम एक और दर्दनाक हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। हादसा कटेया के साधु चौक के पास हुआ, जहां बाइक से गिरने के कारण घायल हुए वृद्ध की गोरखपुर ले जाने के क्रम में मौत हो गई।
मृतक की पहचान कटेया नगर पंचायत अंतर्गत खुरहुरिया मोहल्ले निवासी भूपेंद्र राय (60 वर्ष) के रूप में हुई है। वे अपने छोटे बेटे झुना राय के साथ बाइक से फुलवरिया से लौट रहे थे। बताया जाता है कि साधु चौक के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और दोनों गिर पड़े। गिरने के बाद भूपेंद्र राय को गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कटेया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
चार दिन में दूसरी मौत, लोगों में आक्रोश
उल्लेखनीय है कि इसी स्थान पर बीते रविवार को भी एक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत चौरा खास थाना क्षेत्र के सुमही टोला रामपुर निवासी थे और फुलवरिया प्रखंड के श्रीपुर कॉलोनी स्थित अपग्रेड मिडिल स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। शिक्षक की मौत एक अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से हुई थी।
लगातार हो रहे इन हादसों ने स्थानीय लोगों को चिंतित कर दिया है। लोगों का कहना है कि साधु चौक के आसपास सड़क की स्थिति खराब है और रोशनी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन पर उठ रहे सवाल
दोनो घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बार-बार दुर्घटना के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। न तो स्पीड ब्रेकर लगाया गया है और न ही ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कोई प्रयास किए गए हैं।
परिजनों में मचा कोहराम
भूपेंद्र राय की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। परिजन गमगीन हैं और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। अंतिम संस्कार की तैयारी शुक्रवार सुबह की जा रही थी।