कुशीनगर : आपत्तिजनक हालत में बेटी संग देख पिता ने युवक को उतारा मौत के घाट

Share

क्रोध में अंधे हुए पिता ने सिर, गले और कमर पर किए चाकू से ताबड़तोड़ वार | युवक की मौके पर मौत, पिता हिरासत में

केएमपी भारत।दाहूगंज (कुशीनगर)
पथरवा गांव में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक पिता ने अपनी बेटी को एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और गुस्से में आकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना रात करीब 10:30 बजे की है, जब गांव के ही सत्तार अली का 20 वर्षीय पुत्र तितली अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था।

- Sponsored -

प्रेम-प्रसंग बना जानलेवा, रिश्ते की आड़ में हुआ कत्ल
सूत्रों के मुताबिक, मृतक तितली का गांव के उमेश बारी की पुत्री से प्रेम संबंध था। गुरुवार रात वह युवती से मिलने चुपचाप उसके घर पहुंचा। इसी दौरान युवती के पिता उमेश बारी की नजर दोनों पर पड़ गई। बेटी को युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख उसने आपा खो दिया और घर में रखे चाकू से तितली के सिर, गले और कमर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
घटना की सूचना मिलते ही पथरवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी उमेश बारी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है।

हिरासत में आरोपी, जारी है पूछताछ
प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ल ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग की पुष्टि हो चुकी है और मामले की जांच गहराई से की जा रही है। गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

दो समुदायों के बीच बढ़ा तनाव, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
युवक और युवती अलग-अलग समुदायों से हैं, ऐसे में घटना के बाद गांव में सांप्रदायिक तनाव का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031