कुशीनगर : बतरडेरा के युवक की निर्मम हत्या: शव मठिया भोकरिया में फेंका, झाड़ियों में मिली बाइक

Share

सिर और हाथ-पांव पर धारदार हथियार से हमला, माथे पर गोली मारने का शक; पुलिस जांच में जुटी

केएमपी भारत। सेवरही (कुशीनगर) |
सेवरही थाना क्षेत्र के मठिया भोकरिया गांव में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब चाफ नहर शाखा के किनारे झाड़ियों में एक युवक का लहूलुहान शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान कसया के बतरडेरा निवासी अनिल यादव (30 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस को घटनास्थल से करीब 700 मीटर दूर नहर की पटरी पर मृतक की अपाचे बाइक भी मिली, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि हत्या कहीं और कर शव को फेंका गया।

सड़क पर बिखरा खून और मांस, झाड़ियों में मिली लावारिस बाइक

घटनास्थल के पास खेत की ओर जा रहे एक ग्रामीण ने पुलिया से 100 मीटर पश्चिम सड़क पर खून और मांस के टुकड़े देख शोर मचाया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पास ही धर्मपुर पर्वत गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में अपाचे बाइक (UP 57 AH 9426) लावारिस हालत में मिली, जिसकी चाबी इग्निशन में लगी थी। बाइक के रजिस्ट्रेशन और मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस से पहचान की गई।

सिर, हाथ-पांव पर धारदार हथियार से हमला; गोली मारने की आशंका

मृतक के सिर के पिछले हिस्से, हाथ और पांव पर धारदार हथियार से वार किया गया था, जबकि माथे पर गोली मारने का भी अंदेशा है। शव के पास संघर्ष के निशान और खून का फैलाव इस ओर इशारा करता है कि अनिल ने अपनी जान बचाने की भरपूर कोशिश की थी। एडिशनल एसपी निवेश कटियार, सीओ राकेश प्रताप सिंह, स्वाट प्रभारी आशुतोष सिंह और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच की।

हत्या के पीछे कई संभावित एंगल, जान-पहचान का शक गहराया

पुलिस को घटनास्थल से सिगरेट के टुकड़े और अन्य सुराग मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्यारा मृतक का परिचित हो सकता है। पुलिस को ग्रामीणों और परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर तीन संभावित कारणों पर जांच केंद्रित की गई है:

  1. राजस्वकर्मी से पुरानी रंजिश
  2. गांव के एक राजनीतिक व्यक्ति से भूमि विवाद
  3. मृतक के अविवाहित होने के कारण प्रेम प्रसंग की आशंका

मृतक के गांव के ही एक व्यक्ति की ससुराल पास के सपही टड़वा गांव में है, जिससे जुड़ी जानकारी भी पुलिस जुटा रही है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, अकेला कमाने वाला था अनिल

अनिल यादव अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसके बड़े भाई की मौत कुछ साल पहले किडनी फेल होने से हो गई थी। अनिल पर बूढ़े माता-पिता, भाभी और दो छोटे भतीजे-भतीजियों की जिम्मेदारी थी। पहले वह एक राजस्वकर्मी के निजी मुंशी के तौर पर काम करता था, बाद में एलपीजी गैस ढोने वाले ट्रक चलाने लगा। सोमवार को वह घर लौटा था, और मंगलवार शाम साढ़े सात बजे किसी फोन कॉल के बाद “अर्जेंट काम” बताकर चला गया। सुबह उसकी हत्या की खबर आई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा रहस्य, पुलिस बोली- जल्द होगा खुलासा

घटनास्थल की जांच के बाद एडिशनल एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया गोली मारे जाने की संभावना है, लेकिन पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

 

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930