कुशीनगर : प्रेमिका से मिलने ससुराल पहुंचा प्रेमी, संदूक में छिपा मिला;

Share

कुशीनगर : प्रेमिका से मिलने ससुराल पहुंचा प्रेमी, संदूक में छिपा मिला; ग्रामीणों ने पीटकर मुंह में पोती कालिख, पुलिस ने कराया मुक्त

– शादी के चार दिन बाद ससुराल पहुंचा प्रेमी, खिड़की से घर में घुसाया गया
– पति की नींद खुली तो खुला राज, संदूक में छिपा मिला प्रेमी
– ग्रामीणों ने की पिटाई, बांधा हाथ-पैर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाया

केएमपी भारत। नेबुआ नौरंगिया (कुशीनगर)।
शादी के महज चार दिन बाद ही प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पीटा, फिर मुंह में कालिख पोत कर पूरे गांव में घुमाया। यह घटना शनिवार रात नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में घटी, जहां युवती ने अपने पुराने प्रेमी को मिलने बुलाया था। प्रेमी को कमरे में संदूक के अंदर छिपा पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को मुक्त कराया, हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई थी।

शादी के अगले दिन ससुराल आई थी युवती, पुराना प्रेमी बना कारण विवाद का

तुर्कपट्टी क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी बीते बुधवार को नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। गुरुवार को वह बिदा होकर ससुराल पहुंची। बताया जाता है कि शादी से पहले युवती का प्रेम-प्रसंग पड़ोस के ही युवक से चल रहा था। शादी के बाद भी दोनों के बीच बातचीत जारी थी।

मांगलिक कार्यक्रम के बहाने घर खाली, प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया

शनिवार शाम को युवती के ससुराल में परिजन किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस मौके का फायदा उठाकर युवती ने अपने प्रेमी को फोन कर बुलाया। रात करीब 12 बजे प्रेमी खिड़की के रास्ते घर में दाखिल हुआ। उस समय युवती घर में अकेली थी, जबकि उसका पति बरामदे में सो रहा था।

रात में हुई आहट से खुला राज, संदूक में छिपा था प्रेमी

रात में पति की नींद खुली तो उसे घर में कुछ हलचल की आवाजें सुनाई दीं। वह भीतर पहुंचा तो देखा कि कमरा अंदर से बंद है। आवाज देने पर पत्नी ने काफी देर बाद दरवाजा खोला। पति ने कमरे की तलाशी ली तो संदूक खोली, जिसमें प्रेमी छिपा मिला। इसके बाद उसने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

ग्रामीणों ने पीटकर प्रेमी को बनाया बंधक, मुंह में पोती कालिख

गांव वालों ने प्रेमी की जमकर पिटाई की और फिर उसके हाथ-पैर बांध दिए। मुंह में कालिख पोतकर उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। इस दौरान पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, युवक को कराया मुक्त

किसी ग्रामीण ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से युवक को छुड़ाया और उसे थाने ले आई। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी।

नेबुआ नौरंगिया थाने के एसओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930